सोनभद्र/चंदौली/गाजीपुर | 5 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित Rihand डैम (Govind Ballabh Pant Sagar) से 83,207 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की पुष्टि के बाद गंगा और सोन नदी तटीय जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इस पानी का असर गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और बलिया तक पड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रख दिया है।
क्या है Rihand डैम और इसका संबंध गंगा से? Rihand Dam Water Release
Rihand डैम सोन नदी पर बना है जो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा पर स्थित है।सोन नदी का पानी बिहार के डेहरी-ऑन-सोन के पास जाकर गंगा में मिलता है।
जब Rihand डैम से पानी छोड़ा जाता है, तो यह धीरे-धीरे सोन नदी के माध्यम से गंगा नदी के जलस्तर को प्रभावित करता है।
गाजीपुर और चंदौली पर संभावित असर:Rihand Dam Impact on Ganga
1. गाजीपुर
गंगा का जलस्तर पहले ही चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है।तटीय गांव जैसे गहमर, सुहवल, सैदपुर, जमानिया में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।कटान और फसल नुकसान की आशंका।
2. चंदौली
गंगा के किनारे बसे गांव नरौली, दियां, बलुआ, सेमरा सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।कई जगहों पर गंगा का पानी खेतों और घरों की ओर बढ़ रहा है।लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

प्रशासन की तैयारी (rihand dam pipari)
जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को एक्टिव मोड पर रखा है।
SDRF और पुलिस बल को तैनात किया गया है।
लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें
#RihandDamWaterRelease #GangaFloodAlert #ChandauliFlood #GhazipurFloodUpdate
#SonNadiUpdate #GangaWaterLevel #DisasterAlert #FloodPreparedness