Sonbhadra news: पिपरी पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार इनामिया घायल अवस्था में गिरफ्तार

On: Tuesday, September 2, 2025 9:07 AM

सोनभद्र । पिपरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 वर्षीय बालिका के अपहरण के मामले में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त चंद्रेश कुमार बैठा को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

*गिरफ्तारी की जानकारी:*

– अभियुक्त चंद्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखंड) को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
– अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
– अभियुक्त के पास से बरामद हुआ अवैध तमंचा और कारतूस ¹।

*पुलिस टीम:*

– प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय
– उ०नि० राजेश जी चौबे
– हे०का० मनीष
– हे०का० राजेश
– हे०का० शिवबदन
– का० आशीष
– का० अजीत

अभियुक्त को इलाज के लिए सीएससी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp