Rurkee Car Accident: रुड़की में बीती रात सड़क दुघर्टना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों को घायल होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो कार मंगलौर स्थित गुड़ मंडी के चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें 9 लोग सवार थे जो मेरठ से रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
बीच रास्ते में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई। दो लोगों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 2 ने इलाज़ के दौरान दम तौड दिया। दुर्घटना में अन्य 5 घायलों का रुड़की सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत