बीती रात नैनीताल पुलिस को इंस्टाग्राम पर वायरल रील दिखी जिसमें युवक अर्धनग्न होकर बाइक पर स्टंट (Bike Stunt) कर रहा था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए देर थाने ले आए। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पुलिस ने बताया कि बाइक चालक को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह सिर्फ सोशल मीडिया पर लाईक पाने के लिए किया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के उलंघन करने के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक सीज कर ली है।

पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि युवक ने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है और भविष्य में पुनः ऐसी ग़लती नही करेगा। नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है यातायात के नियमों का पालन करें और हेलमेट पहन की दोपहिया वाहन चलाएं।

इसे भी पढ़ें: मौसम आज: उत्तराखंड में बारिश से गिरा पहाड़ी क्षेत्रों का तापमान, मैदान में बढ़ेगी ठंड