उत्तराखंड
Uttarkashi News: देहरादून जा रही बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री थे सवार

वीसी खबर डेस्क उत्तरकाशी। पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा खबर उत्तरकाशी जनपद से है जहां राजधानी देहरादून जा रही रोडवेज बस बीच रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें चालक और परिचालक सहित कुल 30 सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
बरहाल इस दुर्घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई है। 5 लोगों के घायल होने की सूचना है जिन्हें मोरी स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। पहाड़ी पत्रिका के अनुसार बस संख्या UK7 PA 4177 सुबह उत्तरकाशी के जखोल से देहरादून के लिए रवाना हुई थी सुनकुंडी के पास पलट गई।