वीसी ख़बर डेस्क, उत्तरकाशी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार उत्तरकाशी जनपद से इंटरमीडिएट में कोमल ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि हाईस्कूल में दिव्यम ने तीसरा स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि यह दोनों ही छात्र गोस्वामी गणेशदत्त इंटर काॅलेज में पढ़ते हैं।
कोमल ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 489 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही, वहीं दिव्यम ने दसवीं बोर्ड में 500 में से 494 अंक प्राप्त किए।