Blog

Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय परिवारिक बंटवारे में भाई ने भाई को पीट कर किया लहू लुहान कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयो के बीच चले लाठी दंडे मार पीट में छोटे भाई प्यारे यादव ने बड़े भाई चन्द्रमा यादव 65 वर्ष के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे चन्द्रमा 65 वर्ष मौके पर गिर गए गिरे हुए चन्द्रमा यादव को उसके परिजन धीना थाने लें गये जहाँ चन्द्रमा यादव ने आपने भाई भहो भतीजे और भतीजी चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी घटना की जानकारी लेने शाम पहुंची पुलिस को देख के बिपक्षी गांव में भाग गये चन्द्रमा का ईलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है

img202408261737217748608815916849090

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *