Blog
Vc khabar चन्दौली नवीन राय पत्रकार लूँह और गर्मी से लगातार 15 दिनों में 11 की मौत कस्बा में मचा ह्ड़कंप कमालपुर कस्बा में पंद्रह दिनों में 11लोगों की मौत से गांव में ह्ड़कंप मचा हुआ हैं वहीं लोग आगे कयास लगा रहें हैं की अगली बारी किसकी बता दें की कमालपुर व नई बाजार में कुल मिलाकर स्त्री पुरुओ की मौत का आंकड़ा दर्जन के करीब पहुंच गया हैं अब तक मृत्यु के गाल में समाये ब्यक्तियो में दुलारी देवी 80 वर्ष प्यारेलाल जयसवाल उम्र 70 वर्षो राजन अग्रहरि 45 वर्ष मुन्ना अग्रहरि उम्र 55 वर्ष राम उग्रह राम 70 वर्ष झूरी राम उम्र 85 वर्ष सुगिया देवी 70वर्ष नसीम ड्राइवर उम्र 58,, नूर मोहम्मद 70 साल रजिया बेगम 65 सालधनपत्ति देबी उम्र 80 वर्ष ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने बताया की प्रकृति के प्रकोप से आये दिन कस्बे में लोगों की मौतें हों रही हैं जिससे गांव में भय क़ायम हों गया लोगो से अपील करते हुए कहा की ग्रामीण सुबह में आपने नित्य काम निपटा लें और धुप होते ही आपने को सुरक्षित जगहों में रहें वहीं बिजली विभाग के अधिकारियो को चेताया की बिजली कटौती हर हाल में रोके नहीं आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा
