Blog

Vc khabar चन्दौली संवाददाता अवधेश राय धीना                   धनबल बाहुबली को मतदाताओं ने नकारा सांसद ने सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं की  जमकर ता रीफ कमालपुर कस्बा स्थित सैनिक मैरिज लान में सपा सांसद वीरेंद्र सिँह का शनिवार की शाम कार्य कर्ताओ द्वारा भब्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिँह ने कहा कर्यकर्ता धनबल बाहुबल को पछाड कर शानदार तरीके से अभिमानी एनडीए कंडीडेट को करारा जबाब दिया हैं आगे कहा की इण्डिया गठबंधन के कार्य कर्ताओ ने बूथों पर अथक प्रयास कर गांव के अंतिम ब्यक्ति का वोट डलवाने का जो कार्य किया सराहनीय हैं इसके लिए हम कृतज्ञ हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओ को मेरी ज़ब भी ज़रूर त पड़ेगी हम 24 घंटे उनके खुद सुख में खडे रहेंगे आयोजन में सपा पार्टी के बूथ कार्यकताओं सेक्टर प्रभारियों एवं सैनिक प्रकोष्ठ के न्नौजवानो द्वारा चन्दौली नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत किया गया इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा इण्डिया गठबंधन में सर्वसमाज के कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत कर अपना सांसद चुना इसके लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोजकुमार सिँह डब्लू ने कहा सपा के सिपाहियों ने इस अभिमानी एन डीए प्रत्यासी के अभिमान को चकना चूर करदिया जिन्होंने ने चन्दौली की जनता को दस वर्षो तक ठगा जनता इन अभिमनियों को सबक सीखा कर नए सृजन करता डाक्टर वीरेंद्र सिँह को चुन कर नए विकास को आयाम देने का काम किया हैं कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सतनरायण राजभर आतिफ खा, मंगल कवि, जगमेंद्र यादव, दयाराम यादव , राजेश यादव, नफिस गुड्डू रमेश यादव, काशी यादव, कैलाश यादव, बिजेंद्र यादव रवि यादव, रामा प्रधान, जैनाथ यादव,श्रवण यादव, विजयी यादव अभिलाष सहित अन्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जन्म यादव एवं संचालन गुरुप्रकाश यादव ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *