Blog

Vc khabar रिपोर्ट अवधेश राय

img 20240831 wa00037447333005650523736

करौती गांव की सड़क का देख लीजिए हालसड़क की गिट्टियां उखड़कर गड्ढों में हो गई है तब्दील
 लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
बरहनी ब्लॉक के करौती गांव को ककरैत – जमानिया मार्ग से जोड़ने वाला करीब तीन किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग जर्जर हो गया है। सड़क की गिट्टियां उखड़कर बिखर गई हैं और गड्ढों में पानी भर गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं। करौती गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है
गांव के रामजी पांडेय, चंदन पांडेय, शांतनु पांडेय, अरविंद विश्वकर्मा, संजय शर्मा आदि ने बताया कि अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।खस्ताहाल करौती मार्ग के गड्डों में भरा है पानी, गड्ढों पर चलकर पहुंचते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *