Blog

Vc khabar रिपोर्ट देवेंद्र प्रताप सिँह कमालपुर -सकलडीहा विकास क्षेत्रअंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में शनिवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया ।विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था ।बेसिक शिक्षा विभाग की से कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के छात्र और छात्राओं ने सब जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया था जिसमें डिंपल32 किग्रा रोशनी29 किग्रा सिंपलअपर वेट में गोल्ड मेडल जीता वही बालक वर्ग में नीतीश यादव 23 किग्रा करितेश यादव 25 किग्रा अमन भारती 29 किग्रा अंकित प्रजापति 32 किग्रा सत्यम राय 35 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता प्रतिभागियों की जीत की खुशी में विद्यालय और विभाग का मान बढ़ाया । इस प्रतियोगिता में नगरपालिका इण्टर कालेज प्रथम ‘ के प्रधानाध्यापकडॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह नेमेडल पहनकरस्वागत किया और कहा किग्रामीण अंचल में जहां बच्चे कबड्डी खो – खो क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं से परिचित थे लेकिन ताइक्वांडो के बारे मेंअनभिज्ञ थे ।उनको अथक प्रयास करके ताइक्वाडों को सिखाया गया इससे बच्चों के अन्दर आत्मरक्षा भी कर सकते हैं। आज जो बच्चे कामयाब हुए है उनसे हमें सीखने की आवश्यता है। इसी तरह से हम किसी लक्ष्य के लिए प्रयास करेंगे तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता है बल्कि नजदीक हो जाता है ।ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारीअवधेश कुमार राय ने भी प्रतिभागी बच्चों को जीत की बधाई ज्ञापित की है ।इस अवसर पर बच्चों के कोच रोहित मोदनवाल हरिओम तिवारी दिग्विजय सिंह आरती यादव सुनीता यादवअपरवल अशोक कुमार सिंह यादव मोहसिन अंसारी मंजू यादव विनोद उपस्थित रहे ।

img 20240907 wa00027409321740115902942

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *