Blog

Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय   बाढ़ क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का नायब तहसीलदार संघ धीना पुलिस ने किया दौराकमालपुर धीना थाना क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का मंगलवार के दिन सकलडीहा नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला राजस्व टीम थानाध्यक्ष रमेश यादव सहित अधिकारियो ने जिगना महुजी विरासराय मुरलीपुरगावों का दौरा किया नदी किनारे वसने वाले गमीणों को ब ढ़ते पानी को देखते हुए अनेत्र सुरक्षा की दृस्टि से हटने की सलाह दी और सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिया टोल नम्बर पर सुचना देकर सहायता प्राप्त करने की बात कही इस दौरान गांव के समाजिक व्यक्तियों और ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली सहायताओं की जानकारी दीइस दौरान उमाशंकर सिँह, टविंकल सिँह, धीरेन्द्र सिँह,रजनू श्रीवास्तव सहित अन्य रहें

img 20240917 2126573996097309315663194

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *