Blog
Vc khabar cha ndauli नवीन राय धीना कि रिपोर्ट मा0 मुख्यमंत्री जी को इंस्टाग्राम पर गाली देने वाला हुआ गिरफ्तार, अभियोग दर्ज पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल निर्देशन में विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप पर कुछ स्क्रीनशाट वायरल हो रहे थे जिसमें मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट से अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था । उक्त युवक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी । विवेचना के क्रम में ज्ञात हुआ कि इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर मा0 मुख्यमंत्री जी को अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाला युवक ग्राम कुशहा थाना जनपद चन्दौली का है तथा नाबालिग है । उक्त बाल अपचारी को उसके घर ग्राम कुशहा पहुँचकर आज दिनांक 06.06.2024 को समय करीब 09 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया तथा मोबाइल फोन को भी साक्ष्य संकलन हेतु कब्जा पुलिस में लिया गया ।

पंजीकृत मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 35/2024 धारा 504 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना धीना जिला चन्दौली ।
बरादमगी का विवरण –
1- एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन सिल्वर कलर ओप्पो कंपनी ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक समय – ग्राम कुशहा थाना धीना जनपद चन्दौली, दिनांक 06.06.2024 समय 09 बजे
गिरफ्तारी टीम का विवरण –
- प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
- हे0का0 प्रेमनारायण थाना धीना जनपद चन्दौली
- का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
- का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली
- म0का0 वन्दना गौतम थाना धीना जनपद चन्दौली