Blog

Vc khabar chandauli जिला संवाददाता फरीदु द्दीन       ईट भटठो पर मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहें हैं डा 0 देवेद्र प्रताप सिँह कमालपुर – सकलडीहा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्र के भट्ठों पर जाकर मजदूरों के बच्चों को स्लेट पेंसिल कापी देकर स्कूल के लिए प्रेरित किया ।क्षेत्र में दर्जनों ईंट भट्ठा हैं जिस पर कापी संख्या में ईंट पथाई ईंट ढुलाई , पकाई के काम में मजदूर लगे रहते है । ये मजदूर झारखंड ‘ छत्तीस गढ़ , उत्तर प्रदेश के चकिया ‘ लखीमपुर खीरी जनपदों से आते हैं । ये मजदूर अपने परिवार के बीबी बच्चों के साथ अक्टूबर महीने से जून तक अस्थायी निवास बनाकर रहते हैं बच्चे पढ़ नहीं पातें हैं । इसके लिए कम्पोजिट विद्याल रैपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा० देवेन्द्र प्रताप सिंद भट्ठो पर जाकर अक्षर ज्ञान शब्द ज्ञान का बोध कराए । बच्चों को स्लेट ‘ कापी ‘ पेंसिल कलम दिए । अभिभावकों से कहा कि गांव जाकर अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे । सरकार की ओर से ड्रेस ‘ कितावें झोला ‘ जूता मोजा सहित दोपहर का भोजन मुफ्त दिया जाता है।

img202406231756084531161769846122758
img20240623175525 017981091317331731301

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *