Blog

Vc khabar chandauli रिपोर्टर अवधेश राय कंदवा थाना क्षेत्र में गांव के चकरोड का विवाद लंबे समय से चले आ रहा था। ग्रामीणों की समस्या का समाधान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिससे गांव के लोगों को आने जाने का रास्ता मिल गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।]आपको बता दें कि क्षेत्र कंदवा थाना अंतर्गत मौजा किलौनी में चक रोड का विवाद 1992 से चला रहा था, लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह तथा अजीत कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, अभय सिंह लेखपाल, अभिषेक लाल, रवि कुमार, तौफीक की टीम द्वारा मौके पर जाकर विधिक पूर्वक पैमाइश करते हुए। इस विवाद का निस्तारण किया गया।बताया जा रहा है कि इस दौरान आराजी संख्या 57 की पक्की पैमाइश निस्तारण कर रकबा 0.56 6 हेक्टेयर की पैमाइश किया गया और पैमाइश के दौरान जो चकरोड सामने आया, उसे पर रिपोर्ट देकर तत्काल ही कार्य शुरू कर दिया गया।32 साल बाद अब जाकर इस विवाद से निजात मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की टीम को ग्रामीण एवं वहां के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

img 20240704 wa00099085081382089311877

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *