Blog
Vc khabar chandauli रिपोर्टर नवीन राय RBI की नई पहल से आम जन को मिलेगा सुविधा कमालपुर कस्बा में प्राथमिक विद्यालय के पास लगे HITACHI एटीएम में अब UPI से निकासी की सुविधा हों गयीं हैं संचालक रवि गुप्ता ने बताया की मुफ्त में उपभोक्ताओ को यह सुविधा HITACHI ATM द्वारा उपलब्ध कराई गयीं हैं । यह सुधार आपके प्रतिष्ठित ग्राहकों को सुविधाजनक और दक्ष बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने का उद्देश्य किया गया है।ग्राहक कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा असुविधा होती हैं तो या आप के पास कोई सवाल हो या अधिक जानकारी चाहिए, इस संपर्क करें8542039456
