Blog
Vc khabar chandauli रिपोर्ट अवधेश राय कन्दवा थाना अन्तर्गत घोसवां गांव निवासी सेना में सूवेदार विघ्यांचल सिंह का इकलौता पुत्र बुधवार को बाल कटवाने गया अभी तक नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता चला परिजनों ने कन्दवां में प्राथमिकी दर्ज करा दिया ।आर्मी में सुबेदार के पद पर कार्यरत घोसवां निवासी विघ्यांचल का पुत्र सौरभ सिंह (15) नौबतपुर स्थित वीपीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है । बुधवार को पूर्वांह11 बजे हीरो होण्डा स्पेण्डर प्लस up 67 k 5826 से घर से बरहनी के लिए बाल कटवाने लिए निकला जब शाम तक घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए । इसकी सूचना कंदवा थाने दर्ज करा दी गयी है।
