सॉलिड फीचर्स और 230 किलोमीटर रेंज के साथ आयी ये इलेक्ट्रिक कार, लुक में भी Tata Nano जैसी.अगर आप भी टाटा नैनो के डिजाइन को पसंद करते हैं और इसी जैसी कोई कार खरीदना चाहते हैं.तो आज हम आपके लिए एक तगड़ी इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं.जिसका नाम MG Comet है और इसका डिजाइन काफी हद तक Tata Nano से मिलता-जुलता है. आइये आगे हम इस कार के बारे में बताते है.
MG Comet EV स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो MG Comet ईवी जीएसईवी (ग्लोबल स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसमे दो डोर टॉल-बॉय हैचबैक है, जो 4 सीट्स मिलती है. यह iSMART इंफोटेनमेंट के साथ आती है, जो 55+ कनेक्टेड फीचर्स सपोर्ट करती है. साथ ही ये ईवी को 100 से अधिक वॉयस कमांड सपोर्ट करती है, जिसमें 35+ हिंग्लिश कमांड भी हैं.
MG Comet EV फीचर्स
MG Comet EV में रिमोट व्हीकल फ़ंक्शन जैसे- एसी स्टार्ट, लॉक, अनलॉक और स्टेटस चेक, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल है. इसके आलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, पावर्ड ओआरवीएम, क्रीप मोड और एसी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन जैसे फीचर्स मिलती है.
MG Comet EV की बैटरी और रेंज
नई MG Comet EV में 17.3kWh बैटरी पैक और 42bhp/110Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. 3.3kW चार्जर के साथ बैटरी पैक IP67-रेटेड है और 230km की ARAI-प्रमाणित रेंज ऑफर करता है.सॉलिड फीचर्स और 230 किलोमीटर रेंज के साथ आयी ये इलेक्ट्रिक कार, लुक में भी Tata Nano जैसी.