चंदौली

Watch video : दबंगों ने मकान को लेकर उपजे विवाद में बरसाई लाठियां, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कार्रवाई में जुटी..

The news point : सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढ़ी गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला. जहां पुराने मकान को लेकर उपजे विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों जमकर लाठियां बरसाई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस ने घायलों का नजदीकी स्वास्थ्य में इलाज कराने के साथ मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुटी है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

मारपीट में घायल दिनेश कुमार जायसवाल ने बताया कि हम लोग आबादी के जमीन पर घर बनाकर कई पीढ़ी से निवास कर रहे हैं. उक्त आबादी की भूमि को दूसरे पक्ष के मिश्रा परिवार के लोग कब्जा करना चाह रहे हैं और जबरदस्ती हम लोगों को घर से निकाल कर लाठी डंडे से हमारे पूरे परिवार पर हमला किया है.वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में मेडिकल परीक्षण तथा इलाज करवाया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जूट गई. 

इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि पुराने मकान को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर उपजे विवाद में लाठी डंडे से मारपीट किया गया. पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *