फुटबॉल खिलाड़ी लियोनो मैसी को पुलिस ने किया अरेस्ट

अर्जेंटीना के प्रसिद्ध खिलाड़ी लियोनी मैसी को कौन नहीं जानता है।

अर्जेंटिना को हाल में ही फुटबॉल वर्ड कप विजेता बनाएं हैं।

इनके एक मिस्टेक से इनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह घटना तब घटित हुईं जब मैसी चीन में फुटबॉल मैच खेलने पहुंचे।

वर्कर्स स्टेडियम में चीन के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैसी पहुंचे थे।

वह अपने साथ यात्रा के दौरान अर्जेंटीना का नही बल्कि स्पेनिश वीजा ले रखें थे।

लियोन मैसी के पास उनका अपना चीनी वीजा नहीं था जिसके कारण पुलिस ने रोका था

इसी कारण ने लियोन मेसी ने 30 मिनट तक हिरासत में रहना पड़ा।

इसके बाद अर्जेंटीना खिलाड़ी लियोन मेसी को वापस जाने दिया गया।