World Cup 2023 Sechdule : इस दिन होगा भारत पाकिस्तान का महामुकाबला,क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर

Published on -

World Cup 2023 Sechdule : लंबे अरसे से भारत में किसी आईसीसी इवेंट का इंतजार कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।2011 के बाद इस साल अक्टूबर के महीने में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है जिसके लिए भारत के सभी क्रिकेट प्रेमियों प्रेमियों में वर्ल्ड कप के लिए अभी से उत्साह बनना शुरू हो गया है।

ind vs pak

इस दिन और इस मैदान पर होंगे भारत के मैच

अगर बात करें भारत कि तो भारत अपने अभियान की शुरुआत कब करेगा इसका कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।

पहला मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत ने वर्ल्ड कप अभियान का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा जोकि चेन्नई में होगा।
भारत का दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।भारत का तीसरा वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला होगा जिसका इंतजार पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी करते हैं।
भारत का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान से होगा जो कि 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Also Read : Cricket News Today : छक्‍के मारने में माहिर यह क्रिकेटर जड़ चुका है दो शतक मगर अब भी गुमनाम

भारतीय टीम का चौथा मैच बांग्लादेश से 19 अक्टूबर को पुणे में हुआ।
पांचवा मैच न्यूजीलैंड से 20 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो धर्मशाला में है।
भारत ने लीग का अंतिम मैच इंग्लैंड से खेलेगा जो 29 अक्टूबर को लखनऊ में होगा।

अब जब भारत के मैच की सूची आ गई है, क्रिकेट प्रेमियों मैं उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
अब देखना है कि भारतीय क्रिकेट टीम अपने आईसीसी खिताब का सूखा इस बार खत्म कर पाती है या नहीं।

World Cup 2023 Sechdule, ind vs pak match,india pakistan match in world cup

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in