नेक पहल : किसानों की समस्या के मद्देनजर विधायक सुशील सिंह ने निजी खर्च से कराई ड्रेन की सफाई

Published on -

Chandauli news : सैयदराजा विधायक सुशील सिंह  के प्रतिनिधि अन्नू सिंह के देखरेख में सोनवर को हेतमपुर ड्रेन का साफ सफाई का कार्य किया गया. ड्रेन में जलकुंभी से पानी की निकासी न होने से किसानों की धान की फसले डूबी हुई थी जिससे काफी दिक्कत हो रही थी. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी.

विदित हो कि हेतमपुर ड्रेन में काफी दिनों से जलकुंभी लगा हुआ है. जिससे दर्जनों गावों के किसान प्रभावित हो रहे थे. इस समस्या से निजात के लिए विधायक प्रतिनिधि ने सफाई का कार्यक्रम आरम्भ कराया दिया हैं. हेतमपुर ,इनायतपुर, नौरंगाबाद, इकबालपुर, कवई पहाड़पुर सहित आधा दर्जन गांवो के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. 

बीते दिनों किसानों ने विधायक सुशील सिंह से हेतमपुर ड्रेन का साफ सफाई करवाने का मांग किया था. किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक ने अपने निजी खर्च से हेतमपुर ड्रेन की मजदूरों से साफ सफाई करवाया. इससे किसानों के खेती मे लगे पानी की  समस्या दूर हो जाएगी. ड्रेन में जलकुंभी होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी. 

ड्रेन का पानी ओभरफ्लो होने से खेतों के फसल डूब जाते है. इससे किसानों की फसल पानी मे डूबने से बर्बाद हो जाते है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, बिष्णु मौर्या, बसंत राय, रमेश मौर्य, प्रदीप पासवान, गोपाल बिन्द, जीत यादव, कर्मवीर सिंह, सिंटू सिंह आदि रहे.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in