Ireda Share Price: हरे निशान पर कारोबार कर रहा मल्टीबैगर शेयर इरेडा

On: Tuesday, November 19, 2024 10:45 AM

IREDA Share Price (19 November 2024): भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयर मूल्यों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते सोमवार बाजार बंद होने तक, IREDA के एक शेयर कीमत ₹187.50 पर रही, जो दिनभर 1.24% की गिरावट को दिखा है। आइए आगे जानते हैं IREDA के शेयरों में हालिया बदलाव की ख़ास वजह और कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या है।

Ad

आज मंगलवार को मल्टीबैगर शेयर IREDA 187.65 रुपए पर खुला जो ख़बर लिखे जाने तक ₹187.65 से ₹192.94 के बीच कारोबार कर रहा है। यह सोमवार को ₹187.52 पर बंद हुआ था।

Ad2

इसे भी पढ़ें: IRFC, RNVL और IRCTC जैसी दिग्गज कंपनियां के शेयर टूटे 

यह अभी तक का उच्चतम ₹192.86 को छू चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹50,409 करोड़ है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इस समय शेयर बाजार में IREDA के खासा कारोबार कर रहा है। IREDA के ईपीएस (प्रति शेयर आय) ₹5.37 है, और इसका पी/ई अनुपात 34.9 के आसपास है। हालांकि, कंपनी के लाभ में -95.68% की गिरावट आई है, बावजूद इसके IREDA ने अपनी बिक्री में 42.56% की वृद्धि दर्ज की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp