चंदौली

चन्दौली : डेढ़गावां प्राथमिक विद्यालय में खुला बाल पुस्तकालय, आशा ट्रस्ट ने दी सौगात

चंदौली : जिले में बरहनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय डेढ़गावां में आशा बाल पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ. यह बाल पुस्तकालय सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के सौजन्य से शुरुआत किया गया. इसमें बच्चों के लिए करीब 250 किताबों को संकलित किया गया है. ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में परिषदीय विद्यालय के छात्र भी कान्वेंट स्कूल के बच्चों को टक्कर दे सकें.

IMG 20240406 WA0052

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट सामाजिक सरोकार से जुड़े गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है. इसी क्रम में परिषदीय विद्यालय के गरीब छात्रों के लिए अब्राहम लिंकन का ऐतिहासिक पत्र, सफ़दर हासमी की कविता “किताबें कुछ कहना चाहती हैं” का पोस्टर जारी करते हुए 250 किताबों की श्रृंखला विद्यालय परिवार को समर्पित की गई.

IMG 20240406 WA0051

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एड. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि वल्लभ पांडेय को मुंशी प्रेम चंद की कालजयी रचना “गोदान” भेट स्वरुप प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार सिंह व अध्यक्षता धीरेन्द्र विक्रम सिंह विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य नीलम कुमारी ने धनन्यबाद किया.इस दौरान आशा ट्रस्ट की ओर से दीन दयाल, प्रदीप सिंह विद्यालय परिवार से सहायक अध्यापक आनन्द कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *