चंदौली

चन्दौली में बड़ा हादसा : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूर की मौत, 10 से ज्यादा घायल

Chandauli news :  नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोडटुटवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल चकिया में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चकिया एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक कैलाश खरवार मौके पर पर मौजूद है.

IMG 20240129 200042

बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के जमसोती व हिनौत घाट के निवासी मजदूरों का एक दल मजदूरी के लिए नौगढ़ क्षेत्र के औरवाटाड मार्ग के जंगल में वन विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए जा रहे झाड़ी कटान के कार्य चल रहा है. सोमवार की शाम दो दर्जन मजदूर काम से वापस ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लौट रहे थे.

IMG 20240129 WA0067

नौगढ़-चकिया मार्ग पर गोडटुटवा गांव के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस पर सवार मजदूर जमसोती गांव निवासी बसंत कोल 50 वर्ष हिनौत घाट निवासी 22 वर्षीय अजस कोल मजदूर की मौत हो गई. जबकी ट्रैक्टर पर सवार प्यारे, श्याम,  छब्बी,गोविंद, रामप्रकाश, छोटू, अतीश, शिव प्रसाद, रामदेव, धर्मेंद्र, हीरालाल घायल हो गए. जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है.

IMG 20240129 WA0053

घायल मजदूरों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ड्राइवर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था.जिसके चलते तेज रफ्तार ट्रैक्टर गोडटूटवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि प्रकाश यादव सहित अन्य सवार मजदूर घायल हो गए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *