चंदौली

पूर्व विधायक साधना सिंह वीडियो वायरल, कहा – महेंद्र पांडेय और रमेश जायसवाल क एक दवाई

Chandauli news : आगामी लोक सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. उसे लेकर सियासी बिसात बिछाने का दौर तेज हो गई है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में भी चंदौली लोक सभा के टिकट को लेकर संभावित धमासान की आहट मिलने लगी है. इसी बीच मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह का एक ऑडियो /वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय और वर्तमान विधायक रमेश जायसवाल को लेकर विवादित बयान देतीं सुनी जा सकती हैं. The news point इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पूर्व विधायक साधना सिंह भी लोक सभा टिकट की दावेदारी का पूरा मन बना चुकी हैं. पिछले कुछ माह से क्षेत्र में सक्रियता भी बढ़ा दी है. मुगलसराय विधान सभा में जनता से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ने जो कहा वह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. साथ ही आने वाले दिनों में बीजेपी में टिकट और गुटबाजी को लेकर घमासान तेज हो सकते है.

इस वायरल वीडियो में पूर्व विधायक साधना सिंह कह रही है कि ‘जनता कहलस की महेंद्र पांडेय और रमेश जायसवाल क एकही दवाई ह कि मुगलसराय में किन्नर के जिताय दा , तबही पार्टी तक मैसेज जाई. ना त 2024 में महेंद्र पांडेय और 2027 में रमेश जायसवाल के दोबारा टिकट मिल जाई.’ अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लेकर खूब चर्चा भी हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *