स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर गिरा हाइटेंशन तार,लोग बाल बाल बचे

Published on -

ब्युरो मिर्जापुर आदर्श दुबे


राजगढ़:- मंगलवार की रात करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेनगेट पर हाइटेंशन जर्जर तार टुटकर गिर गया जिसमे बिजली भी प्रवाहित हो रही थी। संयोग यही अच्छा रहा कि उस समय मेन गेट पर कोई नही था। तार टुटने से क्षेत्र मे रातभर बिजली गुल रही। क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति के लिए 11000 वोल्ट का हाइटेंशन तार गुजरा है।इसे लगे करीब 55 वर्ष हो चुका है जिससे ये तार काफी जर्जर हो चुके है। इन्ही जर्जर तारों के सहारे क्षेत्र मे बिजली प्रवाहित की जाती है। ऐसे तार गर्म होकर टूटकर गिर रहे है जिससे कही कही गंभीर हादसे भी देखने को मिले है।अभी कुछ दिन पहले ही जर्जर तार टुटकर गिरा था जिसे बिजली विभाग ने ठीक किया था कि दुसरा तार भी गिर गया।इस मार्ग पर प्रतिदिन मरीज सैकडो़ की संख्या मे आते जाते रहते है,अगर ये तार ऐसे ही टुटकर गिरते रहे तो किसी दिन बडा़ हादसा होने के आसार भी है। बिजली विभाग लापरवाही ना करते हुए ऐसे तारो को ठीक करे ताकि ये गर्म होकर टुटकर ना गिरें।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in