spot_img
spot_img
1.7 C
New York

Chandauli news : बाइक की चपेट में आने से छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

Published:

Chandauli news : चकिया कोतवाली क्षेत्र के भलुआ बिलौड़ी गांव में सोमवार की दोपहर बाइक की चपेट में साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई. वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटी है.

विदित हो कि भलुआ बिलौड़ी गांव निवासी अलाउद्दीन के तीन बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र रोशन प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था. सोमवार की सायं रोशन साइकिल से गांव के बाहर दुकान की तरफ जा रहा था. उसी दौरान गांव का ही सोनू प्रजापति अपनी बाइक से रोशन की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. घायलवस्था में पड़े रोशन को परिजनों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में इलाज के दौरान रोशन ने दम तोड़ दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लेकर उसे अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया.

इस बाबत कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि मंगलवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया बाइक सवार युवक के विरुद्ध मृतक रोशन के पिता अलाउद्दीन ने लिखित तहरीर दी है. रोशन की मौत से पिता अलाउद्दीन माता रुबीना सहित भाई-बहन का रो रो कर बुरा हाल था.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: चन्दौली के तत्कालीन एसपी और 18 पुलिस कर्मियों पर FIR: सिपाही ने जनता से वसूली का लगाया था आरोप, एसपी ने किया...

गाजीपुर। नंदगंज थाने में चंदौली जिले के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय