Chandauli news : सदर ब्लाक के समीप सोमवार की देर रात तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर जुटे आप पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया.
बताते है कि जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र के खुज्जी गांव निवासी संतोष सिंह सदर तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात हैं. उनका पुत्र ध्रुव सिंह 27 वर्ष व उसका मित्र धुरीकोट गांव निवासी प्रेम सिंह 30 वर्ष बाइक से कही जा रहे थे. जैसे ही दोनों सदर ब्लाक के समीप पहुंचे तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना में ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गयी. वही प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने तत्काल घायल प्रेम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया और ध्रुव के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. ध्रुव के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देर रात तक पोस्टमार्टम हाउस पर उसके शुभचिंतकों व परिजनों की भीड़ लगी रही. इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है, और उसका साथी घायल हो गया है. मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि दुर्घटना में मृतक ध्रुव सिंह की शादी 11 माह पूर्व मद्भूपूर गांव निवासी वंदना सिंह के साथ हुआ था, जिसकी एक माह की बच्ची है. घटना में उसके सिर से बाप का साया उठ गया. सड़क दुर्घटना में सबसे बड़े पुत्र की मौत से पूरे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.