spot_img
spot_img
2.2 C
New York

Ghazipur News: भांवरकोल बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत, शट-डाउन लेने की बाद भी चालू कर दी बिजली

Published:

गाजीपुर। भांवरकोल बिजली विभाग की लापरवाही से शनिवार को एक कर्मचारी की करंंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामला भांवरकोल क्षेत्र में चक डुमरिया मौजा पखनपुरा में बिजली के खंबे का है। रात्रि आठ बजे बिजली के खंबे पर संविदा कर्मी शिवकुमार राय (45) विद्युत ठीक कर रहा था। इसी बीच तार में करेंट प्रवाहित होने से बुरी तरह झुलस गया हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी मय फोर्स की पुलिस ने पहुंंचकर संविदाकर्मी के घायल को मुहम्मदाबाद समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां हालत गंभीर देख कर गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही शिवकुमार ने दम तोड दिया

हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कर्मचारियों के अनुसार शिवकुमार राय विद्युत ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था लेकिन बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगो के अनुसार रात्रि में विद्युत की आपूर्ति बन्द कर विद्युत पोल पर विद्युत ठीक करने के लिए चढा था अचानक विद्युत का करंट प्रवाहित होने लगा और देखते ही देखते विद्युत कर्मी झुलस गया। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और कुंडेसर 33 केवी पर पहुच कर मामले की जानकारी लेने लगे । स्थानीयों का कहना है
जेईई की मनमानी एव लापरवाही से छः महीने के अंदर दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए। वहीं पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे थे।इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन देकर मामला को शांत कराया।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: कुख्यात चोर विष्णु कश्यप मुठभेड़ में हुआ घायल, अवैध तमंचा कारतूस बरामद

*गाजीपुर*।थानाध्यक्ष जंगीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ताजपुर मोड पर मौजूद थे मुखबिर खास  द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों /नकबजनों की देवकठिया में...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय