1.1 C
New York

देवरिया में जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या, वारदात के बाद से हिल गया प्रशासन..

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

देवरिया : जिले के रुद्रपुर में रंजिश में सोमवार को एक परिवार के पांच लोगों समेत कुल छह लोगों की हत्या कर दी गई. फतेहपुर ग्राम पंचायत के लेड़हां टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे के परिवार से गांव के अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के परिवार की रंजिश चल रही है. विवाद जमीन से जुड़ा है. इस विवाद में सुबह प्रेमचंद की हत्या हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर दिया. सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों की हत्या कर दी. घटना की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. सीएम के आदेश के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश : रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगों की हत्या की जांच के लिए सोमवार की दोपहर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे. वहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए. घटना स्थल का उन्होंने निरीक्षण किया. सत्यप्रकाश दुबे के घर के अंदर भी पहुंचकर जांच की. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या के मामले में जानकारी ली. घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए. विवाद का भी जांच करने की बात कही.

यह है पूरा मामला : रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ. लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे. सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई. हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया. इसके बाद प्रेमचंद के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी. उन्होंने सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया.

बच्चों को भी बनाया निशाना : प्रेमचंद के परिजनों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकों के साथ हमला बोला था. सत्य प्रकाश दुबे के पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हत्या कर दी गई. हमलावरों ने सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी, एक अन्य व्यक्ति और दो बच्चों को निशाना बनाया. हमले में पांचों की मौत हो गई. वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news : ‘नमो कबड्डी’ प्रतियोगिता में बर्थरा की टीम बनी विजेता, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

Chandauli news : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया. इस...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय