spot_img
24.6 C
New York
spot_img

सावधान : जाली नोटों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, जिले भर में फैला है नेटवर्क…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : यदि आपके जेब सौ दो और पांच की करेंसी हो तो कृपया चेक कहीं वो नकली तो नहीं है. जी हां ये हम नहीं बल्कि पुलिस कह रही है. धानापुर पुलिस व सर्विलान्स टीम ने दो जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1.18 लाख रूपये के जाली करेंसी भी बरामद किया है,गिरफ्तार दोनों अभियुक्त लंबे समय से जिले में नकली नोटों को बाजारों में खपाने का काम कर रहे थे. यह रैकेट बिहार से संचालित होता था. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम धानापुर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह ने इनपुट के आधार पर आवाजापुर नहर पुलिया के पास मोटरसाईकिल के साथ खड़े दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से 1.18 लाख रुपये का नकली नोट बरामद हुआ. जिसमें 100, 200 और 500 के नोट शामिल है. बरामद किसी भी नोट पर RBI लिखी तार मौजूद नहीं है.

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जाली नोट का रैकेट बिहार से संचालित होता है. नकली नोटों की खेप बिहार निवासी सरगना द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. ये शातिर जालसाज चन्दौली में युवाओं का एक रैकेट बनाकर 20 हजार रुपये बदले 1 लाख का नकली नोट मंगाते है. जिसे गैंग के अन्य सदस्यों के माध्यम 25 हजार रुपये बेचते है. इसके अलावा खुद भी नकली नोटों का इस्तेमाल नोट बदलने में करते थे.

गिरफ्तार अभियुक्त इतने शातिर थे कि पुलिस से बचने के वाईफाई राऊटर का इस्तेमाल करते थे. ताकि सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से आपस में व्हाट्सअप काल पर बात कर सके. और पुलिस लोकेशन ट्रेस ना कर सकें. ग्राहक आरोपियों से जाली करेंसी नोट खरीदने के लिये आने वाला था कि उससे पहले पकड़ लियें गये. गिरफ्तार अभियुक्तों में 1.अमरेश पाठक बथावर थाना सकलडीहा 2.अरविन्द यादव कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली शामिल है.

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक स्वाट/ सर्विलांस हरि नरायन पटेल , थाना प्रभारी धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह,मुरारी,आशीष कुमा, अभिषेक दूबे, परवेज अहमद समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय