दिलदारनगर । स्थानीय थाना क्षेत्र के जबुरना गांव में रविवार की रात्रि चोरों ने सूबेदार अनवारुद्दीन खाँ के घर को निशान बनाया।घर में रखा बक्शा व अटैची तोड़कर चोरों ने उसमें रखे कीमती सोने के आभूषण चोरी कर भाग गए और खेत में बक्शा व अटैची को फेंक कर भाग गए।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पीड़ित सूबेदार अनवारुद्दीन खाँ ने बताया कि गर्मी के कारण स्वजन छत पर सोए थे।रात्रि में चोर घर में घुस गए और घर मे रखा बक्शा व अटैची लेकर भाग रहे थे।तभी हमारी नींद खुल गई।शोर मचाने पर चोर भाग गए।कमरें में जाकर देखा तो बक्शा व अटैची नहीं था।घर से कुछ दूरी पर खेत में बक्शा व अटैची तोड़कर उसमें रखा कपड़ा फेंका हुआ मिला।चोरों ने बक्शे में रखा सोने का झाला,मंगलसूत्र,नथिया,कान की बाली ले गए।कुल लाखों रुपये के आभूषण चोरी हुआ है।थाना निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है।
- Advertisement -
- Advertisement -