गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के चकडुमरिया के सिवान में शटडाउन लेकर फाल्ट जोड़ते समय अचानक बिजली आपूर्ति शुरू करने से संविदा लाइनमैन की मौत को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसएएसओ व जेई के बाद अधीक्षण अभियंता राकेश मोहन को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कई और के खिलाफ भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है। गांव चकडुमरिया में बारिश के कारण शनिवार को हाईटेंशन तार टूटने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। काफी तलाश के बाद फाल्ट मिला था, जिसे ठीक करने के बाद आपूर्ति बहाल हुई थी। आपूर्ति के बाद कुछ देर बाद ही दोबारा फाल्ट आ गया। शाम को सुखडेहरा निवासी संविदा लाइनमैन शिवकुमार राय उर्फ नेता रात में शटडाउन लेकर चकडुमरिया के सिवान में लगे राजकीय नलकूप के पास ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ रहा था। इसी बीच अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओंकार तिवारी ने शिवकुमार को सीएचसी मुहम्मदाबाद भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही शिवकुमार की मौत हो गई थी। भांजे दिव्यांश कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले में रविवार को अधीक्षण अभियंता राकेश मोहन ने उपकेंद्र के एसएसओ मदन यादव, अवर अभियंता पंकज रावत को निलंबित कर दिया था। एसएसओ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। सोमवार को इस मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड के एमडी शंभू कुमार ने लाइनमैन की मौत की सूचना देने में लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता राकेश मोहन को निलंबित कर दिया। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के संरक्षक सुदर्शन सिंह ने मृतक संविदाकर्मी लाईनमैन शिवकुमार राय के परिजनो को तत्काल साढ़े सात लाख रूपये सहायता देने की मांग की है। आपकों बताते दे कि VC khabar लपवाह कर्मचारियों के खिलाफ ख़बर प्रकाशित किया था