Ghazipur news : उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक अभ्युदय योजना का लाभ विद्यार्थियों को व्यापक रूप से मिल रहा है। इसी क्रम में इस योजना को विस्तार दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत निशुल्क(Free Coaching) प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाएं जनपद के पीजी कॉलेज में भी आयोजित की जाएंगी.
मंगलवार की शाम अभ्युदय योजना के तहत पीजी कॉलेज परिसर में कक्षा संचालन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला विकलांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी के साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा का सभी मंचासीन अतिथियों ने माल्यार्पण किया उसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की रणनीति पर प्रकाश डाला। नरेंद्र विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति तैयारी कर पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सामान्य अध्ययन पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बाबत विशेष बल देकर पढ़ना चाहिए।वही दिलीप पांडे ने कहा कि वह इस कार्यक्रम से आगे भी जुड़े रहेंगे। बच्चों को मोटिवेशनल क्लास के क्रम में उनकी ओर से लेक्चर का क्रम जारी रहेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंध तंत्र का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पीजी कॉलेज में इस योजना में तहत कक्षा का संचालन होना बेहद गर्व का विषय है। जनपद के सबसे बड़े कॉलेज में अभ्युदय योजना के तहत छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को भी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा
यह भी पढें : Ghazipur Lightning Strike : गाजीपुर में आकाशीय बिजली की जद में आने से 2 की दर्दनाक मौत,3 बाल-बाल बचे
उन्होंने बताया कि महज पारंपरिक विधि से नहीं बल्कि स्मर्ट क्लासरूम में लगे एडवांस इक्विपमेंट्स के जरिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी तैयारियों के बाबत जानकारी दी जाएगी। वही पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने कार्यक्रम में प्रो( डॉ) राघवेंद्र कुमार पांडेय ने मुख्य वक्ता के तौर लर गाजीपुर की महान विभूतियों का जिक्र करते हुए उनकी उपलब्धियों के को केंद्र में रखकर प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए। प्रोफेसर पांडेय ने बताया नियमित तौर पर अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग कक्षाओं का संचालन पीजी कॉलेज परिसर में किया जाएगा। कक्षाओं का संचालन सुबह और शाम की पाली में समय सारणी के अनुसार होगा। कॉलेज की फैकेल्टी मेंबर्स के अलावा जनपद के उच्च पदेन अधिकारियों को भी समय-समय पर कक्षा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ एसडी सिंह परिहार ,डॉक्टर एसएन सिंह ,डॉक्टर जी सिंह, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, मनोज मिश्रा ,अखिलेश सिंह अमरजीत सिंह,लवजी सिंह के साथ ही समाज कल्याण विभाग से रवि सिंह विकास राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय चतुर्वेदी ने किया ।वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडे ने किया।
Ghzipur news,ghazipur news today, ghazipur samachar, ghazipur today, ghazipur ka news, latest news ghazipur, abhyuday yonana,free coaching
Vivo Y300 5G: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपने कैमरा और शानदार लुक वाले स्मार्टफोन…
Ireda Share Price: मल्टीबैगर स्टाक इरेडा बीते कारोबारी दिन में ₹184.58 रुपए प्रति शेयर पर…
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट -1: आज से भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच…
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…