The news point : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बंदर पुलिस की गाड़ी में घुसकर महिला सिपाहियों को परेशान कर रहा है. वहां मौजूद लोग यह नजारा देख हंस रहे हैं. गाड़ी में हथियार रखे हुए हैं, महिला पुलिसकर्मी बैठी हुई हैं और बंदर इन सबके बीच घूम रहा है और महिला सिपाहियों को परेशान कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के अंदर बंदर घुसा हुआ है और एक महिला सिपाही को परेशान कर रहा है. जबकि एक अन्य महिला सिपाही भी वहां बैठी हुई है, बीच-बीच में बंदर उसे भी परेशान कर रहा है. बाहर खड़े अन्य पुलिसकर्मी हंस रहे हैं. उसमें से कुछ बंदर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बंदर एक महिला के पास काफी देर तक रहा और परेशान करता रहा.कुछ देर बाद जब गाड़ी का दरवाजा खोलकर एक महिला सिपाही निकल गई, तब डांट लगाने के बाद बंदर वहां से बाहर निकला और भाग गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.