….तहसीलदार सेवराई राम जी ने खिलाड़ियों को दिलाई शपथ…
सेवराई। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जोर-शोर से प्रचार-प्रसार व शपथ ग्रहण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के टीमों के बीच क्रिकेट का लीग मैच कराते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सेवराई गांव के कम्पोजिट विद्यालय स्थित फील्ड पर हुए लीग मैच के दौरान सेवराई और बरेजी गांव की टीम के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में सेवराई की टीम ने निर्धारित ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में खेलने उतरी बरेजी की टीम ने मात्र 91 रन ही बना पाई। वही उसियां गांव के मिनी स्टेडियम में हुए मैच के दौरान गोड़सरा और उसिया गांव के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुआ। जिसमें निर्धारित सात ओवरों में गोडसरा की टीम ने उसियां की टीम के खिलाफ रोमांचक प्रदर्शन करते हुए 74 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाबी पारी में खेलने उतरी उसियां की टीम ने 67 रन ही बना सकी।गोड़सरा टीम के महफूज ने सबसे सर्वाधिक 58 रन बनाए। सेवराई तहसीलदार राम जी ने मौजूद सभी खिलाड़ियों एवं गणमान्य लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए शपथ दिलाया एवं अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए भी अपील की। बताया कि गाजीपुर जनपद में 1 जून को मतदान होना है आप सभी लोग खुद एवं अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए उन्हें मतदान बूथ तक जरूर भेजें। खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने सिक्का उछाल कर मैच का शुभारंभ किया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, सचिव कमलकांत, विमलेश प्रजापति, संजना सिंह, ग्राम प्रधान रामइकबाल सिंह यादव, सुभाष यादव, युवा क्रीड़ा अधिकारी किशन चन्द, गंगा प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -