गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व थाना भुड़कुड़ा की संयुक्त टीम द्वारा घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्त को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व मय आलाकत्ल के किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा तारावती यादव मय हमराह व स्वाट/सर्विलांस टीम की मदद से थाना भुड़कुड़ा अन्तर्गत ग्राम रामबन में दिनांक 23.07.2023 की रात्रि में मृतक गोविन्द चौहान की गोली मारकर हुयी हत्या, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अरविन्द चौहान द्वारा दिनांक 23.07.2023 को 2 ब्यक्तियों के नामजद थाना भुड़कुड़ा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसमें वादी मुकदमा के बयान के आधार पर नामजद हवलदार चौहान पुत्र देवप्रसाद चौहान निवासी रामबन थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर को दिनांक 24.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है । प्रकरण की अत्यधिक गहनता से जांच/विवेचना ज्ञात हुआ कि मृतक गोविन्द चौहान उपरोक्त का छोटेलाल चौहान पुत्र रामअधार चौहान निवासी ग्राम जखनियाँ गोविन्द थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के साथ मकान/जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर छोटे लाल उपरोक्त ने अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम अलीपुर मदरा मंझरिया थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर बबलू उर्फ राजेश राम पुत्र स्व0 पंचम राम निवासी ग्राम पदुमपुर मैगरराय (लहुराघर) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर जो आपराधिक प्रवृत्ति के है जिन पर पूर्व में भी आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है, के साथ मिलकर मृतक उपरोक्त की गोली मारकर हत्या कर दी । उपरोक्त तत्थों की प्रकाश में छोटे लाल चौहान व घटना में शामिल उसके दो उपरोक्त साथियों को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.08.2023 को समय 22.10 बजे चौजा पुल से गिरफ्तार किया गया । अब कार्यवाही आगे की जा रही है।
Ghazipur News: हत्या में शामिल तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Advertisement -