5.5 C
New York

Chandauli news : प्रधान प्रतिनिधि को गाली देना प्रधानाध्यापक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया सस्पेंड

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli : नौगढ़ विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुबराडीह के सहायक अध्यापक और प्रधान प्रतिनिधि को गाली देना प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया. शिकायत के बाद प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और चकिया बीआरसी से अटैच कर दिया. 

 दरअसल पिछले दिनों प्राथमिक विद्यालय कुबराडीह के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पांडे ने सहायक अध्यापक गोपाल सिंह और ग्राम पंचायत धनकुंवारी कला के प्रधान पति प्रेम नारायण के साथ गाली गलौज और अभद्रता का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत सहायक अध्यापक और ग्राम प्रधान पति ने खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज से किया था. खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पांडे को निलंबित कर दिया और चकिया बीआरसी से अटैच कर दिया.

गौरतलब है कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में सुधार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. वहीं कुछ अध्यापकों की लापरवाही के कारण सरकार की मंशा को धरातल पर फलीभूत नहीं होने दे रहे है. चकिया बीआरसी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा में तैनात जैनेन्द्र सिंह अक्सर ड्यूटी से गायब रहते है.आते भी है तो एंट्री रजिस्टर पर साइन करने के बाद स्कूल से गायब हो जाते हैं. जैनेन्द्र सिंह के ऊपर विभाग द्वारा कार्यवाही भी की गई है. खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक एक दिन का आठ बार वेतन भी काटा गया है.लेकिन उनकी कार्यप्रणाली पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli News : DM-SP ने ली सड़क सुरक्षा संभागीय बैठक, दुर्घटना रोकने को बना डिस्ट्रिक्ट सेफ्टी प्लान, पढ़िए पूरी खबर…

Chandauli news :  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा से संबंधित संभागीय समिति...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय