spot_img
24.6 C
New York
spot_img

Chandauli news : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, रेलवे कालोनियों की बत्ती की हुई गुल…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में स्थित गार्ड रंनिंग रूम 555 परिसर में स्थित पावर हाउस में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई. आग से पांच सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया. फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियों की सहायता से आधे घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई गई. आग से इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी और आरपीएफ कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

जानकारी के अनुसार पीडीडीयू नगर-चहनिया मार्ग (मालगोदाम रोड) पर पर शास्त्री कॉलोनी और इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के बीच गार्ड रनिंग रूम संख्या 555 है. यहां लोको पायलट और गार्ड विश्राम करते हैं. इसी परिसर में विद्युत उपकेंद्र बना है. इसमें पांच सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से रनिंग रूम के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी और आरपीएफ कॉलोनी के कुछ हिस्से सहित लगभग एक हजार रेलवे क्वार्टरों में बिजली अपूर्ति होती है.

बुधवार की शाम साढ़े छह बजे शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की ऊंची लपटे उठती देख चहनिया की तरफ जा रहे लोंगों में अफरा तफरी मच गई. सड़क पर जाम की स्थिति हो गई. आग से तीनों कॉलोनियो में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. 

वहीं पावर हाउस के खिड़की का छज्जा टूट कर गिर गया. इस बीच सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आधे घंटे प्रयास कर आग बुझाई. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं रेलवे के बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत शुरू कर दी. मरम्मत के बाद देर रात कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया कि मुगलसराय के अंतर्गत 500 केवीए ट्रांसफार्मर में के पैनलके आग लगी थी.  जिसे दो यूनिट के फायर टेंडर के जरिये बुझा दिया गया है. मात्र ट्रांसफार्मर की क्षति हुई है, छती का आकलन विद्युत विभाग द्वारा किया गया. वहीं पावर हाउस के इंचार्ज बीके श्रीवास्तव ने बताया की नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. फिलहाल पैनल बचा हुआ है ट्रांसफार्मर जल गया है. आधे घंटे के प्रयास के बाद आग बुझा दी गई.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय