spot_img
27.6 C
New York
spot_img
spot_img

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दर्शन करने जा रहा है था परिवार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

The News Point : बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ाहरधन गांव निवासी रामकेश यादव (50) अपने परिवार के साथ नासिक में देवी दर्शन करने गए थे. शनिवार को कार से देवी दर्शन को जाते समय पति-पत्नी और पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, उनकी एक पुत्री और एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं.

बताते है कि नासिक के दिडोरी इलाके में दिडोरी-ह्मसुल मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बोलेरो कार और दो पहिया वाहन की टक्कर में पांच 5 की मौत हो गई. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं, बोलेरो चालक वाराणसी जिले से हैं, और पंचवटी में देव दर्शन कर लौट रहे थे. अचानक बोलेरो कार के सामने तेज रफ्तार दो पहिया वाहन आ गया, जिसे बचाते समय अचानक बोलेरो के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार दोपहिया वाहन से टकराकर पेड़ से टकरा कर पलट गई.

इस घटना में बोलेरो सवार मुकेश कुमार यादव (25), अमन यादव (18), कुसुम देवी यादव (45) और दोपहिया सवार अनिल चिमाजी बोडके, राहुल अनिल बोडके की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में बोलेरो सवार अमोल रामकिसन यादव (20), विकास यादव (39), रामकेश यादव (50) व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी को नासिक जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय