Chandauli news : समाजवादी पार्टी चंदौली के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने सपा के ब्लाक अध्यक्षों की सूची जारी की. नौ विकास खंडों के लिए सपा ने नौ ब्लाक अध्यक्ष बनाये. सूची जारी होते ही सपा में बधाई देने वालों का दौर शुरू हो गया
विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने राम बिलास पाल को चकिया ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया को शहाबगंज ब्लाक अध्यक्ष, अखिलेश्वर यादव को चन्दौली ब्लाक अध्यक्ष, विजय भारती को नौगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, लखेंदर बियार को नियामताबाद ब्लाक अध्यक्ष, धनन्जय यादव को सकलडीहा ब्लाक अध्यक्ष बने है
इसके अलावा सुरेन्द्र मौर्या को चहनिया ब्लाक अध्यक्ष, दयाराम यादव को धानापुर ब्लाक अध्यक्ष, बृजेश यादव को बरहनी ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है.बता दें कि नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों को 15 दिन के अन्दर ब्लाक कार्यकारिणी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया.उम्मीद जताई जा रही है कि नए ब्लॉक कमेटी के गठन से पार्टी को मजबूती मिलेगी.