11.5 C
New York

सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से कराया जाय – जिलाधिकारी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के अलावा मोहन सराय-चकिया मार्ग सिक्स लेन पड़ाव से गोधना मोड़ तक के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कार्यों की प्रगति बढ़ाकर जनवरी माह तक कम से कम पांच किलोमीटर लंबाई तक काम तय मानक में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सड़क यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इसलिए अधिकारी अपने से संबंधित कार्यों में आवश्यक तेजी लाएं। सड़कों के विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर वृहद स्तर पर प्रयास किए जाएं। सकलडीहा बाजार में कार्यों को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। पेयजल की पाइप लाइनों के संबंध में संबंधित अधिकारी को पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

डीएम ने मोहनसराय-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-चकिया राजमार्ग-120 मार्ग के सिक्स लेन व फोर लेन के कार्यों के चौड़ीकरण व सुदृढ़करण कार्य का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान कार्य की प्रगति देखी। कार्य की प्रगति धीमी रहने पर संबंधित अधिकारी को पड़ाव से लेकर दुलहीपुर तक सिक्स लेन जनवरी तक बनाने का कार्य तय मानक में गुणवत्तापूर्ण कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया।

 उन्होंने बताया कि दीपावली बाद दुलहीपुर से सुभाष पार्क, गंजी प्रसाद तिराहे से चकिया मोड तक का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न होती है। इसके लिए बैठक कर संबंधित विभाग की समंवय स्थापित करते हुए बाधाओं का निराकरण किया जाए। उन्होंने पड़ाव से लेकर दुलहीपुर एवं दुलहीपुर से सुभाष पार्क तक एवं गंजी प्रसाद चौराहा से गोधना मोड़ तक तीन भाग में मैन पावर बढ़ाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तय मानक के साथ तेजी से कराने का निर्देश दिया। 

उक्त सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अवशेष वृक्षों की कटाई का कार्य तेजी से कराए जाने के संबंध में वन विभाग एवं पेयजल पाइप लाइनों की शिफ्टिंग के लिए जल निगम एवं संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। इस मौके पर सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के अलावा जलनिगम सहित अन्य विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news – सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, पिता की हालत गंभीर

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के समीप रविवार की देर शाम जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय