spot_img
19.9 C
New York
spot_img

Chandauli news : आरपीएफ के युवराज ने खोले घोटाले के राज, 11.60 नगदी, करोड़ो की प्रॉपर्टी के कागजात बरामद, शराब के ठेके और भी बहुत कुछ…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news : आरपीएफ कर्मियों के एकाउंट से छेड़छाड कर सैलरी के करोड़ों रुपये फर्जीवाड़ा कर अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करने वाले रेलवे क्लर्क को पुलिस ने गुरुवार को कस्टडी रिमांड पर लिया. इस दौरान उसके कैलाशपुरी स्थित किराये के मकान से 11.60 लाख रुपये नकदी और मथुरा में खरीदी गई 82 लाख की जमीन के कागजात बरामद किये. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

विदित हो कि रेलवे में क्लर्क के पद पर तैनात कानपुर नगर निवासी युवराज सिंह ने आरपीएफ कर्मियों के खाते में हेराफेरी कर करोड़ों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये. इससे करोड़ों की संपत्ति बना ली. लाखों रुपये नकदी, लग्जरी गाड़ी और जमीन खरीदकर खुद अमीर बन गया. आरपीएफ कर्मी के पैसे का भुगतान अटकने के बाद मामला संज्ञान में आया. इस पर आरोपित के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया किया गया था. पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. कोर्ट के आदेश पर मुगलसराय उसे कस्टडी रिमांड लिया गया. पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ कर रही है. 

इस बाबत सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि क्लर्क आरपीएफ कर्मियों की सैलरी बनाता था. उसने सैलरी सिस्टम का फायदा उठाया. वह सभी कर्मियों की सैलरी बढ़ाकर बनाता था. उसमें उनका एरियर भी एड कर देता था. पैसा अपने पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर देता था. अब तक 3.61 करोड़ का गबन सामने आया है। 15 लाख की क्रेटा गाड़ी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.  पुलिस पूछताछ में 15 लाख रुपये खर्च कर फतेहपुर जिले में दारू के दो ठेके लिए थे. उसकी भी जानकारी कर ली गई है. पत्नी के नाम से खरीदी जमीन की भी तस्दीक हो चुकी है. बताया कि क्लर्क ने साले की शादी में जेवर भेजवाए थे.उसके बारे में पता करना अभी शेष है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय