Chandauli news : नेशनल हाईवे 219 बाईपास का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. जिसके निर्माण के बाद जिले के नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. साथ बिहार के ।कैमूर व मुंडेश्वरी धाम कनेक्टिविटी और सुगमता बढ़ जाएगी.
विदित है की बेहतर रोड कनेक्टिविटी के तहत राज्य के विभिन्न शहरों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास निर्माण की कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश हैं.ऐसे में नेशनल हाईवे-219 और नेशनल हाईवे-2 को जोड़ने के लिए सवैया पट्टीदारी से लेकर धरौली तक निर्माण कार्य होना है. इस हाइवे के बन जाने से जिले के नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध हो जाएंगे.
आपको बता दें कि इस हाइवे पर होटल,रेस्ट हाउस के साथ ही कम्युनिटी टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है. पीबीसी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कार्य किया जा रहा है, इस रोड के बन जाने से बिहार के कैमूर मुख्यालय मुंडेश्वरी धाम की कनेक्टिविटी और सुगमता बढ़ जाएगी.