spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Ghazipur news: किसान मजदूर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय प्रद्युम्न राय की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि

Published:




रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा गाजीपुर




गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर  में किसान मजदूर इंटर कॉलेज गणपति नगर के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय प्रदुमन राय की  पुण्यतिथि पर सैकड़ो लोगो ने दी श्रद्धांजलि अर्पित किया इस तीसरी
पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय प्रदुमन राय के  चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस गोष्ठी में    श्रद्धांजलि अर्पित करते  कि पूर्व प्रधान जनार्दन राय  ने कहा की  स्वर्गीय प्रदुमन राय  के विचार कल भी प्रासंगिक थे और आज भी प्रासंगिक है।


जब इस देश में जातिवाद और सांप्रदायिकता चरम सीमा पर है ऐसे दौर में स्वर्गीय प्रदुमन राय के बताये हुए  रास्ते पर चलकर ही देश में और सुख शांति स्थापित की जा सकती है । वह प्रखर राष्ट्रवादी थे । उन्होंने पूर्वाचल में हिन्दूत्व का झंडा बुलंद करने का काम किया था ।

वह भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का विश्वघोष करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे । उन्होंने कहा था कि जागो,उठो और तब तक आगे बढ़ो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये । उनके बताए रास्ते पर चल कर देश के संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से श्री मुरलीधर सिंह,जनार्दन राय, अखिलेश राय ,विनोद कुमार राय,प्रेम संकर राय, मिथिलेश राय, अवधेश राय, जितेन्द्र कुमार राय,वेद प्रकाश राय,अजय राय,पवन वर्मा, जयशील राय इत्यादि लोग मौजूद रहे स्वर्ग प्रद्युमन राय के पुत्र आशुतोष राय ने आये हुए लोगो का आभार ब्यक्त किया @ कृष्ण कुमार मिश्रा

- Advertisement -
Previous article
Next article
Vc khabar chndauli रिपोर्ट नवीन राय विरासराय पम्प कैनाल न चलने किसानो की धान रोपाई बाधित ग्रामीणों ने किया पूर्व विधायक मनोजकुमार सिँह का घेराव बता दें की इस समय पौध रोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक ने क्षेत्र में हरियाली लाने के उद्देश्य से गावों में पौधरोपण करने का कार्य कर रहें हैं जैसे ही ग्रामीणों को सुचना मिली की पूर्व विधायक मनोज कुमार सिँह गांव में आज आने वाले हैं वैसे ही ग्रामीण लांम बन्द होगये और गांव में पहुंचते ही पूर्व वोधायक को घर लिए और माँग करने लगे की ज़ब तक वीरासराय पम्प पूरी छमता से नहीं चलेगा हम लोग जाने नहीं देंगे ग्रामीणों की समस्याओ के निदान की लिये पूर्व विधायक ने एकसीयन लघुड़ाल को फोन से वार्ता कर पम्प कैनल का मुआयना कर पूर्ण छमता से चला ने की माँग किया साथ ही चेतावनी दिया की किसानो को की धान रोपाई बाधित हुई तो यही आंदोलब करने को बाध्य होगेमौके पर उपस्थित रामभवन पाशवान, शिवमूरत विश्कर्मा, रामअवध मौर्या, गुड्डू मौर्या, कालीचरण बिन्द, परवेंदर बिन्द, सुरेंदर बिन्द, महंत कुशवाहा, अनिल बिन्द, रामअवध कुमार, श्यामनारायण सिंह, डॉ संजय सिंह, रजेन्दर यादव, चिरकुट मौर्या, सुदर्शन बिन्द, अमरनाथ विश्कर्मा, शिवमूरत मौर्या, रविशंकर मौर्या, अजीत खरवार आदि रहें

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय