Vc khabar chndauli रिपोर्ट नवीन राय विरासराय पम्प कैनाल न चलने किसानो की धान रोपाई बाधित ग्रामीणों ने किया पूर्व विधायक मनोजकुमार सिँह का घेराव बता दें की इस समय पौध रोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक ने क्षेत्र में हरियाली लाने के उद्देश्य से गावों में पौधरोपण करने का कार्य कर रहें हैं जैसे ही ग्रामीणों को सुचना मिली की पूर्व विधायक मनोज कुमार सिँह गांव में आज आने वाले हैं वैसे ही ग्रामीण लांम बन्द होगये और गांव में पहुंचते ही पूर्व वोधायक को घर लिए और माँग करने लगे की ज़ब तक वीरासराय पम्प पूरी छमता से नहीं चलेगा हम लोग जाने नहीं देंगे ग्रामीणों की समस्याओ के निदान की लिये पूर्व विधायक ने एकसीयन लघुड़ाल को फोन से वार्ता कर पम्प कैनल का मुआयना कर पूर्ण छमता से चला ने की माँग किया साथ ही चेतावनी दिया की किसानो को की धान रोपाई बाधित हुई तो यही आंदोलब करने को बाध्य होगेमौके पर उपस्थित रामभवन पाशवान, शिवमूरत विश्कर्मा, रामअवध मौर्या, गुड्डू मौर्या, कालीचरण बिन्द, परवेंदर बिन्द, सुरेंदर बिन्द, महंत कुशवाहा, अनिल बिन्द, रामअवध कुमार, श्यामनारायण सिंह, डॉ संजय सिंह, रजेन्दर यादव, चिरकुट मौर्या, सुदर्शन बिन्द, अमरनाथ विश्कर्मा, शिवमूरत मौर्या, रविशंकर मौर्या, अजीत खरवार आदि रहें