*आडंबर और दिखावे से कोसों दूर थें पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर- ओमप्रकाश सिंह*
सेवराई। स्व०चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 17 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर जमानियां के वर्तमान विधायक और प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री “ओम प्रकाश सिंह” ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद भावुक होकर कहाकि कुछ लोग बेहद खास होते हुए भी आम नजर आते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर आडंबर और दिखावे से कोसों दूर थें। वें उसूल के पक्के और मानवीय संवेदनशील परिपूर्ण थें। उनकी यहीं खासियत लोगों से उनका सीधा और गहरा जुड़ाव बनाती रहीं। सियासत के शिखर पर होने के बावजूद अपनी जड़ों तक गहराई से जुड़ी ऐसी शख्सियत मिलना अब मुश्किल है।
इस अवसर पर वहां उपस्थित प्राचार्य ने कहाकि चंद्रशेखर जी समाजवाद और लोकतंत्र के प्रति सदा समर्पित रहने वाले राजनीतिक व्यक्तित्व थें। महाविद्यालय के कार्यालय प्रभारी सूर्य प्रकाश बिट्टू ने कहाकि वर्तमान भारत की तपती हुई राजनीति में आसान नहीं है “चंद्रशेखर जी जैसे हो जाना।”
इस अवसर पर डॉ तेज नारायन राय, डॉ कृष्ण मोहन पाण्डेय, डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ परवेज़ आलम खान, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ धनंजय सिंह, श्रीमती श्वेता गुप्ता, नीतू उपाध्याय, आरती पासवान, गोपाल तिवारी, विनोद कुमार ओझा, भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह, देवेन्द्र राय, ध्रुव नारायन सिंह, बृजेश प्रजापति, सूर्य नारायन सिंह, गजाधर सिंह, संजीव उपाध्याय, सुभाष यादव, मु. परवेज, जितेन्द्र कुमार, सुनील यादव, विंध्य पाण्डेय, सुनील मिश्रा, प्रमोद, सतीश, राजेश, राधेश्याम और कमलेश कुमार सहित समस्त शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Ghazipur news: सेवराई पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर जी की 17 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी
- Advertisement -