दिलदारनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खण्ड दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी अनुसार आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आरपीएफ दिलदारनगर को मुखबिर खास से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 03414 के कोच संख्या S6 में शराब की खेप भारी मात्रा में बिहार जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ दिलदारनगर द्वारा बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए उक्त गाड़ी का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव लिया गया। गाड़ी संख्या 03414 जो की दिलदारनगर प्लेटफार्म संख्या 01 पर 01.42 बजे आई तथा आने के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल दिलदारनगर के अधिकारी व जवान के साथ जीआरपी दिलदारनगर के जवानों ने संयुक्त रूप से ट्रेन के कोच संख्या S 6 में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान S6 कोच के बाथरूम के अंदर 2 पिट्ठू बैग तथा 03 हैंड बैग मिला।जिसकी तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। ट्रेन की बोगी में शराब ले जाने वाले व्यक्ति की खोजबीन की गई लेकिन शराब की खेप ले जाने वाले तस्कर पुलिस के हत्थे नही लगा। बरामद पिट्ठू बैग एवं हैंड बैग को खोल कर पुलिस ने जब तलाशी ली तो बैग से कुल 72 अदद 8pm टेट्रा फ्रूटी पैक अंग्रेज़ी शराब धारीता 180ML प्रत्येक व मूल्य 120/- प्रत्येक, 228 अदद officer choice टेट्रा फ्रूटी पैक अंग्रेज़ी शराब धारीता 180ML प्रत्येक व मूल्य 120/- प्रत्येक तथा 04 अदद रॉयल स्टेज धारीता 750ML प्रत्येक व मूल्य 680/- प्रत्येक पाया गया जिसको कब्जे में लेते हुए आरपीएफ दिलदारनगर द्वारा विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपी दिलदारनगर को सुपुर्द कर दिया गया। कुल बरामद अंग्रेजी शराब 57 लीटर तथा मूल्य 38720 रुपए आंका गया ।
Ghazipur news: आरपीएफ दिलदारनगर को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
- Advertisement -