spot_img
27.5 C
New York
spot_img

एमएलसी चंचल सिंह के प्रयास से 12 पीडि़त परिवारों को मिली 23 लाख रुपये की सहायता

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

ग़ाज़ीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ महाराज जी ने ग़ाज़ीपुर के 12 पीड़ित परिवारों को 23 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया हैं। इनमें एक दो छोटे छोटे बच्चे भी है, इसमें खुशबू गुप्ता नाम की छोटी सी बच्ची को एमएलसी विशाल सिंह चंचल के सहयोग से तीसरी बार आर्थिक सहायता प्राप्त हुई हैं,, तो वहीं एक पीड़ित महिला को दूसरी बार सबसे ज्यादा 5 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है,, एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है,

ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है,,, जसदेवपुर के छोटे से बच्चे विकास प्रजापति को इलाज के लिए 125000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ,तो वहीं अराजिमाफी पडरी की छोटी सी बच्ची खुशबू गुप्ता को तीसरी बार इलाज के लिए 182500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, विकास और खुशबू के माता पिता बहुत ही खुश हैं,, इसी प्रकार दाउदपुर के मुकेश चौहान को 100000 की, सोनबरसा में एक छोटी सी साइकिल की दुकान करने वाले राहुल गुप्ता को 250000 की, नवकपुरा की सोनी चौरसिया को 50000 की,चौराबोझ की आशा राय को 250000 की,सुहवल के राजेश यादव को 100000 की,सचितापट्टी की उषा सिंह को 75000 की,सरैला के सुनील को 250000 की,जसदेवपुर के विकास प्रजापति को 125000 की,भवानीपुर की अनिला देवी को 500000 की,मिश्रबाजार की आशा पटेल को 250000 की,अराजिमाफी पडरी की खुशबू गुप्ता को 182500 की,खाजेपुर के श्रीराम चौहान को 300000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: दिलदारनगर में हुए जच्चा बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में शायका हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में हुए जच्चा बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय